बल्लभगढ़, 1 अक्तूबर (निस)
क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी ने हथियार अपने भाई पर हमला करने के लिए खरीदा था। इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा ने हुकमबीर उर्फ संदीप को सेक्टर-2 से गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका भाई के साथ झगड़ा चल रहा था। इस कारण वह उत्तर प्रदेश के मथुरा से साढ़े तीन हजार रुपये में कट्टा खरीद कर लाया था। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।