यमुनानगर, 4 जनवरी (हप्र)
पिछले लगभग 2 वर्षों से लंबित पड़े यमुनानगर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर का चुनाव यहां आज संपन्न हुआ। जिसमें दोनों पदों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का कब्जा हुआ।
इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दोनों निर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम के कार्य में इन दोनों के चुने जाने से और तेजी आएगी। सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर प्रवीण कुमार शर्मा जबकि डिप्टी मेयर के पद पर रानी कालड़ा निर्विरोध निर्वाचित हुई है। मेयर मदन चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश सपरा, यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, पूर्व मंत्री करण देव कंबोज ने नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम में भाजपा का बहुमत था जिसके चलते दोनों पद सर्वसम्मति से भाजपा प्रत्याशियों को मिले हैं। इस चुनाव के लिए पहले भी दो बार तिथियां घोषित हुई, लेकिन चुनाव टल गया। हालांकि अन्य दलों ने इन पदों पर कब्जे की कोशिश की थी, लेकिन बहुमत बीजेपी का होने के चलते दोनों पर बीजेपी की झोली में पड़े।
‘विकास कार्यों को देंगे प्राथमिकता’
उकलाना मंडी (एस): नवनिर्वाचित नपा चेयरमैन सुशील सिंगला ने डोर टू डोर उकलाना की जनता का धन्यवादी दौरा किया। धन्यवादी दौरे के दौरान सुशील सिंगला ने उकलाना की जनता से कहा कि जो मान-सम्मान लोगों ने उन्हें दिया है। वह उसे कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि वह विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे और क्षेत्र का विकास करेंगे। इसके साथ हर लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस मौके पर महेश बंसल, महेंद्र दहमणियां, श्यामसुंदर बंसल, रमेश गोयल, रमेश फरीदपुरिया, दिनेश जैन आदि मौजूद रहे।