फरीदाबाद, 15 फरवरी (हप्र)
औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में सोमवार सुबह बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना पर पहुंची फरीदाबाद पुलिस ने छानबीन के बाद लोगों को आश्वस्त किया है कि यह महज बम की अफवाह थी। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के बादशाह खान नागरिक अस्पताल में सोमवार को बम की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एनआईटी थाना पुलिस में किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि नागरिक अस्पताल में बम रखा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अस्पताल में हर जगह की छानबीन करने के बाद बम नहीं मिलने पर राहत की सांस ली। अस्पताल में भारी पुलिस बल को देख मरीज एवं डाक्टरों को भी आभास हो गया कि कुछ हुआ है। इसके बाद से मरीज एवं डॉक्टर परेशान रहे। कई मरीज तो बम की सूचना मिलने पर बिना इलाज कराए ही लौट गए।
बम की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल के ओपीडी परिसर, सभी वार्ड, इमरजेंसी सहित कई विभिन्न हिस्सों की छानबीन की, लेकिन उन्हें कहीं भी बम नहीं मिला। पुलिस अब सूचना देने वाले से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहा है।