अम्बाला शहर, 30 जनवरी (हप्र)
मंडौर स्थित एक फोम गद्दा फैक्टरी में शनिवार दोपहर अचानक बॉयलर फट जाने से पूरे गांव में दहशत फैल गई। बॉयलर के फटने से हुआ जोरदार धमाका दूर-दूर तक सुनाई दिया और लोग डर के कारण अपने घरों से बाहर आ गए। ब्लास्ट दोपहर करीब 3 बजे हुआ। हादसे में 2 मजदूरों के घायल होने की बात सामने आई जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार यह विस्फोट जिंदल पैट्रो फोम की फैक्टरी के बॉयलर का था। घटना की जानकारी मिलते ही पंजोखरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करके नुकसान की आकलन किया। फिलहाल बॉयलर के फटने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। बताया गया कि घटना के समय फैक्टरी मालिक मौके पर नहीं था। बॉयलर के फटने से फैक्टरी की बिल्डिंग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और मोटी दीवारें तक ढह गयीं। यही नहीं, जहां बॉयलर लगा हुआ था वहां आस पास का क्षेत्र मलबे में बदल गया था। बॉयलर के हिस्से ऊपर टीन शेड को भेदते हुए दूर दूर तक जा गिरे।
घरों की दीवारों में भी दरारें
लोगों ने बताया कि घरों की खिड़कियों के कांच और घर की दीवारों में दरार आ गयी है। गौर हो कि यहां समय-समय पर बड़े हादसे होते रहते हैं। जिंदल पेट्रो फोम में एचआर पद पर कार्यरत सतपाल की माने तो हादसे में 2 मजदूर घायल हुए है जिन्हें प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया गया है।