गुरुग्राम, 18 नवंबर (हप्र)
खेड़की दौला से एसपीआर की ओर जाने वाली सड़क किनारे दो युवकों के शव संदिग्ध हालत में पड़े मिले। इनमें से एक युवक पूरी तरह से नग्न था जबकि दूसरा इससे करीब 10 मीटर दूर पड़ा मिला। पुलिस घटना को बाइक से हादसा मानकर चल रही है लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
खेड़की दौला को एसपीआर से जोड़ने वाली एक सड़क के बीचों बीच पीपल के कटे हुए पेड़ में एक बाइक फंसी थी। इसके पास एक युवक का शव पड़ा था जबकि दूसरे का शव बाइक से करीब 10 मीटर दूर पूरी तरह से नग्न हालत में पड़ा था। यह शव कंटीली तारों के दूसरी ओर खाली पड़े डिवाइडर के बीचों-बीच पड़ा था। पुलिस से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने इन शवों की शिनाख्त 21 वर्षीय धीरज व 22 साल के समीर के तौर पर की गई। धीरज बिहार तथा समीर गुरुग्राम का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि दोनों रात करीब साढ़े 10 बजे तक संपर्क में थे। लेकिन इसके बाद उनसे कोई बातचीत नहीं हुई। मृतकों के परिजन अजय ने सवाल उठाया कि यदि यह हादसा है तो दोनों के शवों पर कोई चोट का निशान क्यों नहीं। आरोप है कि दोनों मृतकों की सिर्फ टांगें ही टूटी हुई हैं और एक शव 10 मीटर दूर आखिर कैसे पहुंचा, वह भी नग्न अवस्था में। परिजनों की मांग है कि वारदात की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए ताकि हत्या या हादसे की पुष्टि हो सके।