कैथल, 20 दिसंबर (हप्र)
नमो फाउंडेशन की तरफ से सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी राम प्रताप गुप्ता ने शिरकत की। राम प्रताप गुप्ता ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद जीवन देने वाली है। उनोंने कहा कि हमें रक्तदान आवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। नमो फाउंडेशन संस्था के प्रधान डॉक्टर रंधावा ने संस्था के कार्य कलापों के बारे में बताया। इस मौके पर हरदीप राणा प्रदेश अध्यक्ष, पूनम सहोता प्रदेश सचिव, कर्मबीर शर्मा जिला अध्यक्ष, प्रवीन ढिल्लों जिला महामंत्री, राजीव शर्मा जिला महामंत्री, मोहित शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, सोहन लाल जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, मोहन लाल, संजीव गुजर जिला उपाध्यक्ष, पिंकी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मौजूद थे।