रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा : तेजवीर सिंह
कैथल, 5 मई (हप्र)
बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिवस के अवसर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व विधायक एवं महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चौ. तेजवीर सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल ऋषिपाल ने की। तेजवीर सिंह ने स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों को बैज लगाकर सम्मानित किया।
रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए तेजवीर सिंह ने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है। जीवन में इससे बड़ा कोई दान नहीं है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान की एक बूंद से किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है। प्राचार्य डा. ऋषिपाल ने बताया कि यह रक्तदान शिविर जिला रेडक्रास सोसाईटी के सहयोग से लगाया गया है।
रक्तदान शिविर को संपन्न बनाने में कालेज के यूथ रेडक्रास क्लब की संयुक्त डा. मीनाक्षी, स्वामी विवेकानंद यूथ सेल की संयुक्त डा. पुष्पा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सोनिया, एनसीसी लेफ्टिनेंट डा. अमित टाया का विशेष सहयोग रहा। शिविर में 93 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।