इन्द्री, 18 सितंबर (निस)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विधायक रामकुमार कश्यप ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। विधायक ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी के रूप में एक ऐसा नेता मिला है, जो हर व्यक्ति और उसकी भावनाओं को देश के भविष्य के साथ जोड़ने और उसके पुरुषार्थ को देश के विकास के साथ जोड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि रक्तदान सामाजिक दृष्टि से सर्वोच्च कार्य है। अस्पतालों को तो सदा ही रक्त की आवश्यकता रहती है तथा रक्तदान शिविरों के आयोजन से इस कमी को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से उच्च रक्तचाप, दिल का दौरा, अधरंग, चर्म रोग आदि बीमारियों से छुटकारा मिलता है। मुख्य अतिथि ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में लगभग 73 यूनिट रक्तदान इकट्ठा किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मपाल शांडिल्य, भाजपा मंडलाध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क, अमित खेड़ा, महिन्द्र सिंह पंजोखरा, युवा मोर्चाध्यक्ष इन्द्री अजय मुरादगढ, अंकित ब्याना, अमित कश्यप, पार्षद राकेश पाल व शिवकुमार कश्यप उपस्थित रहे।