कुरुक्षेत्र (हप्र) : लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आज 338वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में स्टार रक्तदाता एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भेरियां के प्राचार्य भीम सैन रहे जबकि रक्तदाता सुखविंद्र की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न हुआ। समाजसेवी शगुन वर्मा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज भारत की प्रथम महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी का जन्म दिन है व प्रसिद्ध इतिहासकार हेमचन्द्र राय चैधरी की पुण्यतिथि है। ऐसे में दोनों पुण्य आत्माओं को रक्तदान के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। रक्त कोष प्रभारी डॉ. विनोद तंवर की अध्यक्षता में करनैल सैनी, गुरजिंद्र कौर, नरेंद्र आदि ने रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अजय राणा, सुखविंद्र, संदीप, शीशपाल, योगेश आदि उपस्थित रहे।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।