मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डेंटल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

यमुनानगर (हप्र) आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के तत्वाधान में जे एन कपूर डी ए वी डैंटल कालेज में वैदिक संस्कार पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कालेज के बच्चों व...
यमुनानगर के डीएवी डेंटल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान करते व्यक्ति को बैज लगाते प्रिंसिपल डॉ. आईके पंडित। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र)

आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के तत्वाधान में जे एन कपूर डी ए वी डैंटल कालेज में वैदिक संस्कार पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कालेज के बच्चों व स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय पाहुजा रहे। उन्होंने आर्य समाज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाज में सत्कर्म करते रहना चाहिए और परमात्मा का नित्य धन्यवाद करते रहना चाहिए। यह सारा आयोजन प्रधानाचार्य डा. आईके पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। डा. पंडित ने बताया कि रक्तदान महादान होता है और यह सारे समाज को भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि कालेज में बच्चों की परीक्षाओं के बावजूद बच्चों में रक्तदान के प्रति बहुत उत्साह नजर आया। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments