पानीपत (निस)
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रविवार को भाजपा के युवा मोर्चा ने रेडक्रास भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 73 भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता, शहरी विधायक प्रमोद विज ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर हौसला बढ़ाया। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलविंद्र आर्य ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप कौशिक व मेघराज गुप्ता, जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, जिला महामंत्री रविंद्र भाटिया, सांसद पुत्र चांद भाटिया व महेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे।