जींद (हप्र)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन के उपलक्ष पर शुक्रवार 15 सितंंबर को जुलाना कस्बे के नये बस स्टैंड के पास स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल दलाल एवं युवा कांग्रेस जुलाना के हलका प्रधान प्रदीप लाठर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूदा दौर में हरियाणा के सबसे लोकप्रिय और जनाधार वाले नेता हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जहां प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया, वहीं युवाओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू करके उन्हें अमलीजामा भी पहनाया। इसी के चलते इलाके के युवा स्वैच्छा से रक्तदान करके उन्हें जन्मदिन की बधाईयां देंगे। उन्होंने बताया रक्तदान को लेकर युवाओं में भारी जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कई नेता भी शामिल होंगे।