कुरुक्षेत्र, 17 अगस्त (हप्र)
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 363वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अनेक बार रक्तदान कर चुके सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक जगदीश चंद, 33 बार रक्तदान कर चुके संजीव बतान और रक्तदाता मनीष कुमार मुख्य रूप से पधारे हुए थे, जबकि शिविर की अध्यक्षता रक्तदाता प्रशांत शर्मा ने की। शिविर में डॉ. अरुण धीमान अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया।