भिवानी, 31 मार्च (हप्र)
भिवानी में बुधवार को मूलभूत सुविधाओं को लेकर जागृति कॉलोनी वासियों ने भिवानी-तोशाम मार्ग पर जाम लगा दिया। उनकी मुख्य समस्या पानी की है।
जागृति कॉलोनी वासियों ने बताया कि उनकी कॉलोनी को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। अप्रैल के माह में पानी की किल्लत बनी हुई है तो जून के महीने में कालोनीवासियो का क्या हाल होगा। कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन इस तरफ उनका कोई भी ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं ताकि अपना जीवन सुचारू रूप से चला सकें। सूचना पाकर एसडीओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझा बुझाकर जाम खुलवाया और समस्याओं का समाधान करने की भी बात कही।