कुरुक्षेत्र, 18 अक्तूबर (हप्र)
नवरात्र पर मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां के नवदुर्गा स्वरूपों की पूजा अर्चना की। आज श्री दुर्गा के दूसरे नवरात्र में मां श्री ब्रह्चारिणी का आह्वान, अर्चन, षोडषोपचार व मन्त्रों से विधिवत रूप से किया गया।
श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर के पीठाधीश शिक्षाविद् सतपाल शर्मा ने कोरोना महामारी के इस संकट से छुटकारा दिलाने के लिए मां भद्रकाली से प्रार्थना की व भक्तों से भी पूरी सावधानी बरतने का आह्वान करके सभी की मंगल कामना की गई। आज हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के नवनियुक्त वाईस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच भी मां भद्रकाली जी की पूजा-अर्चना करने तथा मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिर परिसर में उपस्थित हुए।
दुर्गा मंदिर में मनाया नवरात्र पर्व
सिरसा (निस) : श्री दुर्गा मंदिर में शनिवार रात्रि को दुर्गा माता के प्रथम नवरात्र के पर्व पर मंदिर कमेटी के प्रधान नरेश सिंगला की देखरेख में व पंडित बंटी शर्मा व शम्मी शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालांवाली के एसएमओ डॉ़ भूषण गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में दुर्गा माता की आरती की गई और कन्या पूजन किया गया।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने टेका माथा
घरौंडा (निस) : हलका विधायक हरविंद्र कल्याण नवरात्र के दूसरे दिन शहर के प्रसिद्ध देवी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। आचार्य मणिप्रसाद गौतम ने मंत्रोच्चारण किया और मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्माचारिणी पर प्रवचन किए। रविवार को विधायक हरविंद्र कल्याण नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष गुप्ता, पार्षद जयभगवान सैन, युवा कार्यकर्ता अंकित जैन व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे रोड स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर पहुंचे।