Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालांवाली में खाद की कालाबाजारी

कालांवाली, 16 नवंबर (निस) डीएपी की किल्लत के चलते उपमंडल के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान किसानों ने अनाज मंडी में अपनी नाराजगी व्यक्त की और सरकार व प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में डीएपी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कालांवाली में शनिवार को डीएपी लेने के लिए अनाज मंडी में एकत्रित किसान। -निस
Advertisement

कालांवाली, 16 नवंबर (निस)

डीएपी की किल्लत के चलते उपमंडल के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान किसानों ने अनाज मंडी में अपनी नाराजगी व्यक्त की और सरकार व प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाने की मांग रखी। यूरिया व डीएपी की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों और खाद के साथ अन्य सामान खरीदने के लिए मजबूर करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement

किसान जसपाल सिंह सुखचैन, गुरशरण सिंह तारूआना, जगतार सिंह गदराना, निर्मल सिंह जगमालवाली, गुरमीत सिंह ख्योवाली, मनप्रीत सिंह फग्गू, सुखविंद्र सिंह, कृपाल, अर्शदीप सिंह, हरिजंद्र सिंह व अन्यों ने बताया कि भले ही सरकार प्रदेश में डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने का दावा कर रही है। धरातल पर ऐसे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। कालांवाली एरिया में डीएपी की किल्लत है। किसानों को अपनी गेहूं व सरसों की फसल की बिजाई करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि कालांवाली में डीएपी की पूरी तरह से कालाबाजारी की जा रही है। डीएपी के वितरण में भी पूरी तरह से गड़बड़ी की जा रही है।

Advertisement

दुकानदार डीएपी का 1350 रुपये वाला बैग 1800 से 2 हजार रुपये में पंजाब के किसानों को ब्लैक पर बेच रहे हैं या फिर अपने चेहते किसानों को ही डीएपी दे रहे है। वहीं डीएपी व यूरिया के साथ जिंक, सल्फर, नैनो आदि अन्य सामान साथ देकर किसानों का शोषण कर रहे हैं लेकिन अधिकारी सबकुछ पता होने के बावजूद भी चुपी साधे हुए है।

‘रैक आ गया है, आज वितरित होगी डीएपी’

कृषि विभाग के एसएमएस डाॅ़ राकेेश कुमार ने बताया कि सिरसा में डीएपी का रैक आ गया है। कालांवाली में चार फर्मो पर डीएपी वितरित की जाएगी। सुबह वो खुद आकर किसानों को टोकन देकर डीएपी वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई दुकानदार डीएपी की ब्लैक करता है या डीएपी व यूरिया के साथ कोई अन्य सामान थोप रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
×