दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 18 मई
हरियाणा सरकार ने ‘ब्लैक फंगस’ को भी कोरोना की तरह महामारी घोषित कर दिया है। पिछले सप्ताह ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया था। प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इसे महामारी घोषित किया गया है। अब तक 115 से अधिक लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। ब्लैक फंगस के मरीजों का उपचार करने के मानक भी सरकार ने तय कर दिए हैं।
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में ‘ब्लैक फंगस’ मरीजों के उपचार के लिए 20-20 बेड के विशेष वार्ड तैयार किए हैं। सभी सिविल सर्जन (सीएमओ) को निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि सिविल अस्पतालों में आने वाले मरीजों में से अगर किसी में ब्लैक फंगस की पुष्टि होती है तो उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञों द्वारा इन मरीजों का उपचार किया जाएगा।
कोरोना उबरे उन मरीजों में ब्लैक फंगस की आशंका अधिक रहती है, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम है। इसी को ध्यान में रखते हुए ‘हरियाणा महामारी रोग (म्यूकोर्मिकोसिस) विनियम-2021’ लागू किया है। इनका पालन नहीं करने पर दोषी व्यक्ति/संस्था के विरुद्ध महामारी रोग अधिनियम-1897 की धारा-3 के तहत कार्रवाई होगी। ब्लैक फंगस के मामलों की मॉनिटरिंग के लिए सभी जिलों में सीएमओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। कमेटी में आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ, नेत्र विज्ञान विशेषज्ञ, ईएनटी और महामारीविद विशेषज्ञ को शामिल किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि ब्लैक फंगस एक गंभीर, लेकिन दुर्लभ फंगल संक्रमण है। यह म्यूकोर्मिसेट्स नामक मोल्डों के समूह के कारण होता है। ये मोल्ड पूरे वातावरण में रहते हैं। यह मुख्य रूप से उन लोगों को प्रभावित करता हैं, जिन्हें स्वास्थ्य समस्याएं हैं या ऐसी इम्यूनोसप्रेसिव दवाएं लेते हैं, जो शरीर की रोगाणुओं और बीमारी से लड़ने की क्षमता को कम करती हैं।
अस्पतालों का करवा रहे ऑडिट
प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों से अधिक पैसा वसूलने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी अस्पतालों का ऑडिट करवा रहे हैं। अस्पतालों में उपचार के लिए रेट तय हैं। तय दरों से अधिक पैसा वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उनके खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज किया जा सकता है और उनके लाइसेंस भी रद्द कर सकते हैं।
वैक्सीन के लिए आज जारी होगा टेंडर
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के संकट के बीच अब राज्य सरकार वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ग्लोबल टेंडर की मंजूरी के लिए भेजी गई फाइल पर सीएमओ (मुख्यमंत्री) की मुहर लग गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ग्लोबल टेंडर जारी करेगा।
फिर आएंगे हंसने-खेलने वाले दिन
विज ने कहा कि जब लॉकडाउन लगाया तो प्रदेश में कोविड-19 के रोजाना औसतन 16 हजार से अधिक केस आ रहे थे। अब यह संख्या 7 हजार रह गई है। उन्होंने कहा, कुछ दिनों की कठिनाइयां और हैं, इसके बार फिर से हंसने-खेलने के दिन आएंगे। लोगों को कुछ दिन और साथ देने की जरूरत है। इसके बाद हालात फिर से सामान्य होंगे।
केंद्र की मदद से खरीदेंगे 2डीजी
डीआरडीओ द्वारा कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार की गई दवा ‘2डीजी’ की खरीद हरियाणा सरकार करेगी। केंद्र सरकार के जरिये यह दवा खरीदी जाएगी, जिससे राज्य में कोरोना मरीजों का उपचार करने में मदद मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दवा खरीद को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से भी बात की जाएगी।