बरवाला (निस)
भाई-बहन के आपसी प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बरवाला के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जोगीराम सिहाग व पार्षद प्रतिनिधि सुशील आनंद को आश्रम की संचालिका बीके इंद्रा ने राखी बांधी। उन्होंने विधायक सिहाग को सम्मानित भी किया। इस दौरान विधायक जोगीराम सिहाग ने भाई बहन के आपसी प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व बरवाला के किसान विश्रामगृह में विधायक जोगीराम सिहाग के समर्थकों ने हरियाणा विधानसभा में श्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार मिलने पर लड्डू बांटे और विधायक को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुशील आनंद, पूर्व वाइस चेयरमैन रामफल गुराना, जगदीश गुलाटी व सतपाल सोनी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।