बरवाला (निस)
शहर के भारती विद्या मंदिर में भाजपा आदमपुर मंडल के अल्पकालीन विस्तारकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें सभी विस्तारकों को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वेद नारंग व अध्यक्षता मनीष ऐलावादी आदमपुर रहे। विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा व चंद्रपाल भादू रहे। इस अवसर पर साधु राम जाखड़ ने अपने आदमपुर मंडल के खट्टे मीठे अनुभव बताएं व कार्यकर्ताओं से जुट कर कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सुरेश गोयल, दयानंद जांगड़ा, टेकचंद मुद्गल, सुरेश जाखड़, डा.देशराज वर्मा, कृष्ण सोनी, मनोज रहेजा, अनिल भैरो, करतार सिंह, रणधीर सिंह धीरू, ईश्वर जलंधरा, देवेंद्र शर्मा, साधुराम गर्ग, जगरूप वर्मा, सत्यवान शास्त्री, संदीप वाल्मीकि, बुधराम गुप्ता, सुरेंद्र मलिक व सुनीता जाखड़ आदि मौजूद रहे।