रेवाड़ी, 1 अक्तूबर (हप्र)
लोग उस समय हैरान रह गए जब सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों की स्वयं जांच करने लगे। लगभग आधे घंटे तक उन्होंने मरीजों को देखा। इससे पहले उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत गंगा सहाय अस्पताल के तत्वावधान में जिले के कस्बा कुंड स्थित लोटस गार्डन में स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया।
मंत्री डा. लाल ने कहा कि पूरे देश में भाजपा ही केवल एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जिसकी राजनीति का आधार वोट नहीं, बल्कि जनसेवा है। उन्होंने जीवन में स्वास्थ्य को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि जैसे किसी कारखाने को सुचारू रूप से चलाने के लिए उसके कल-पुर्जों को रखरखाव की जरूरत पड़ती है, वैसे ही हमारे शरीर को भी सही तरह से चलने के लिए नियमित रखरखाव की जरूरत रहती है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का स्वास्थ्य सीधे तौर पर देश की अर्थव्यवस्था से जुड़ा है। क्योंकि अस्वस्थ व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था के विकास में श्रमदान करने में असमर्थ होता है।
बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव माजरा में बनने जा रहा एम्स आसपास व क्षेत्र के लोगों को वरदान साबित होगा। इसके अलावा बावल में लगभग बन के तैयार 150 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल भी स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास का साक्षी बनेगा। इस अवसर पर शिविर आयोजक महामंडलेश्वर रामेश्वर दास, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, डा. कविता, मंडल अध्यक्ष जीतू चेयरमैन, सरपंच मंजू देवी कुंड, दलेल चौहान, देशराज मनेठी आदि मौजूद रहे।