गुहला चीका, 7 सितंबर (निस)
कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस सदा से ही समस्याओं की जननी रही है। पिछले साठ सालों में कांग्रेस ने देश के समक्ष अनेक समस्याएं पैदा की हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक एक कर इन समस्याओं को दूर कर रहे हैं। सांसद नायब सैनी बृहस्पतिवार को पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह गुहला में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
सांसद ने कहा कि असम का बोडो आंदोलन हो या जम्मू कश्मीर में धारा 370, ये सब कांग्रेस की देन थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस साठ साल में राम मंदिर का मुद्दा हल नहीं कर पाई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र पांच साल में न केवल इस इस मुद्दे को हल कर दिया बल्कि अयोध्या में मंदिर निर्माण भी शुरू करवा दिया। बिना किसी का नाम लिए सांसद ने कहा कि खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बताने वाला एक कांग्रेसी नेता प्रदेश के वोटरों को राक्षस बता रहे हैं।
बाद में सांसद ने गांव पापसर की गौशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और ग्रामीणों को संबोधित भी किया। सांसद ने पापसर गौशाला के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।
इस मौके पर उनके साथ
गौशाला आयोग हरियाणा के चेयरमैन श्रवण गर्ग, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, जिला प्रधान अशोक गुज्जर, डॉ. ओमता राम वाल्मीकि, राजेश पिंटू, मनीष कठवाड़, केवल राणा अगौंध, बलकार पासी व सुरजभान शर्मा भी मौजूद रहे।