अम्बाला शहर, 24 अगस्त (हप्र)
चौड़ मस्तपुर पैक्स के चुनाव में भाजपा ने बाजी मारते हुए दोनों पदों पर कब्जा जमा लिया। सहायक रजिस्ट्रार के प्रतिनिधि की मौजूदगी में हुए चुनाव में भाजपा के ओम प्रकाश मुजफ्रा चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के पद पर भाजपा के ही राजेश शर्मा हुमायूंपुर चयनित हुए।
10 चुने हुए प्रतिनिधियों व एक मनोनीत सदस्य में भाजपा के पास मात्र 3 सदस्य हैं लेकिन चेयरमैन के पद पर भाजपा की तरफ से विधायक असीम गोयल के निर्देशानुसार जिला सचिव रितेश गोयल की सूझबूझ से भाजपा प्रत्याशियों के मुकाबले किसी ने अपनी दावेदारी ही नहीं जताई। चुनाव बैठक में ओम प्रकाश मुजफ्रा, राजेश शर्मा हुमायूंपुर, गुलाब सिंह चौक्ड़मस्तपुर, विमला देवी मुजफ्रा, हरभजन कौर चौड़मस्तपुर व विपिन बत्तरा निर्वाचित प्रतिनिधि के अलावा 1 मात्र मनोनीत प्रतिनिधि भी मौजूद रहा।