Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा लगाएगी हैट्रिक : यशबीर डागर

एनआईटी हलके में कार्यकर्ताओं की बैठक

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 30 मार्च (हप्र)

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी रहे यशबीर डागर ने कहा कि इस बार भी भाजपा का परचम पूरे देश में फहरेगा और हरियाणा में दस की दस लोकसभा सीटें पहले की तरह भाजपा की झोली में जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता पीएम मोदी को तीसरी बार वोट रूपी आशीर्वाद देगी। डागर शनिवार को अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने देश में बेहतर कनेक्टविटी प्रदान करते हुए सड़कों व हाईवे तथा एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ़ाया है। वैसे पहले कभी नहीं था। आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, 152डी अम्बाला-कोटपुतली, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे, मेरठ एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस-वे व जम्मू-कश्मीर जैसे बड़े एक्सप्रेस-वे के निर्माण के चलते जहां देश में रोजगार बढ़ा है, वहीं लोगों के समय की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 24 घंटे से भी अधिक समय लगता था। लेकिन अब मात्र 12 घंटों

Advertisement

में मुंबई पहुंच सकेंगे और जयपुर, अजमेर, कोटा, इंदौर, उज्जैन वाले लोगों को इन एक्सप्रेस-वे का फायदा मिल रहा है।

डागर ने कहा कि फरीदाबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में रिकार्ड विकास कार्य हुए हैं। प्रदेश सरकार ने भी हर क्षेत्र में विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर तीसरी बार 10 लाख से अधिक मतों से जीतकर हैट्रिक लगाएगें और पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त करेगें।

सरकार द्वारा एनआईटी क्षेत्र में विकास नहीं होने को लेकर क्षेत्रीय विधायक नीरज शर्मा द्वारा दिए गए ब्यान की निंदा की। उन्होंने कहा कि अगर बिना भेदभाव के विकास कार्य नहीं होते तो आज कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा जगह-जगह कैसे उद्घाटन करते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एनआईटी क्षेत्र में जल्द आएंगे और विकास कार्यों में नयी उड़ान देखने को मिलेगी। डागर ने कहा कि आज भाजपा का कार्यकर्ता खुश हैं, क्योंकि भाजपा में एक विधायक से लेकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के पदों तक पहुंच रहा है, जबकि कांग्रेस में एक ही परिवार की राजनीति चल रही है।

Advertisement
×