अम्बाला शहर, 9 सितंबर (हप्र)
भाजपा जिला अम्बाला के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष एवं मोर्चा के अध्यक्षों की बुधवार को मीटिंग जिलाध्यक्ष राजेश बतौरा की अध्यक्षता में विश्राम गृह में सम्पन्न हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया। जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर पर विशेष अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में कपड़े एवं जूट के थैले बांटे जाएंगे। इसी तरह सभी विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर, ब्लड डोनेशन कैम्प, आंखों के निशुल्क कैम्प लगाए जाएंगे। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती व महात्मा गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।