चंडीगढ़, 16 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंचायती राज संस्थाओं – जिला परिषद, ब्लाक समिति व ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा बुधवार को चंडीगढ़ में अपनी रणनीति बनाएगी। प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में गठित की गई इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में पंचायत चुनावों के लिए नियुक्त किए गए सभी जिलों के प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। राज्य चुनाव आयोग 30 सितंबर से पहले चुनाव करवाए जाने के पक्ष में है। इसके लिए आयोग की ओर से राज्य सरकार को पत्र भी लिखा गया था। विकास एवं पंचायत विभाग 30 सितंबर से पहले चुनाव करवाए जाने की मंजूरी आयोग को दे चुका है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है, लेकिन समय पर चुनाव होने के आसार कम ही लगते हैं। दरअसल, अभी कुछ जगहों पर वार्डबंदी का काम अधूरा है। वहीं सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग को आठ प्रतिशत आरक्षण देने का मन भी बनाया हुआ है।