हिसार, 5 अगस्त (हप्र)
भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन ने कुलदीप बिश्नोई का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि उन जैसे बड़े नेता के भाजपा में शामिल होने से निश्चित तौर पर इसका पार्टी को बड़ा लाभ मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के परिवार का हरियाणा की राजनीति में विशेष तथा प्रभावी स्थान है, उनके सपरिवार पार्टी में आने से पार्टी को प्रदेश में और अधिक मजबूती मिलेगी। तरुण जैन ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई जैसे नेता की अहमियत को कांग्रेस पार्टी ने नजरअंदाज किया, जो पार्टी नेतृत्व की निर्णय क्षमता पर सवाल खड़े करता है।
अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उनका पार्टी में शामिल होना प्रदेश में आगामी चुनावों में पार्टी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।