अम्बाला शहर (हप्र) : हरियाणा जनचेतना पार्टी-वी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता संदीप सचदेवा डराकर, दबाकर, पुलिस की मदद के साथ साथ सरकारी तंत्र का प्रयोग कर चुनाव जीतना चाहते हैं। भाजपा को चुनाव में अपनी हार नजर आ रहा है और अम्बाला के लोगों का समर्थन हजपा के साथ है।
बुधवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में विनोद शर्मा ने कहा कि यदि हमने कानून तोड़ा है या फिर कोई गलत काम है तो पुलिस हमें गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि सरकार का फायदा उठाकर मुझ पर और मेयर प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा पर गलत तरीके से एफआईआर दर्ज कर डराने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि वे डरने वाले नहीं है। यदि पुलिस ने 3 दिन के अंदर स्पष्ट नहीं किया कि यह मामला झूठा है तो इस संबंध में संदीप सचदेवा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। शर्मा ने स्पष्ट किया कि झूठा मामला दर्ज करवाने वाले पर भी कार्रवाई बनती है और एडवोकेट संदीप सचदेवा अपनी गलती सुधारे। विनोद शर्मा ने कहा कि हजपा को वार्ड नंबर 18 गांव सौंडा संदीप सचदेवा ने अपने परिवार के साथ ज्वाइन की थी। इस दौरान पार्टी की ओर से न तो एडवोकेट संदीप सचदेवा कहा गया और न ही भाजपा के चुनाव संयोजक संदीप सचदेवा कहा गया। न ही यह कहा गया कि अंबाला से भाजपा के मेयर पद के दावेदार संदीप सचदेवा लिखा गया फिर भी एडवोकेट संदीप सचदेवा ने झूठी शिकायत देकर हमारे खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया जिसने हमारी पार्टी को ज्वाइन किया है उस संदीप सचदेवा को डराया जा रहा है धमकाया जा रहा है। इस संबंध में गांव सौंडा के संदीप सचदेवा ने चुनाव आयुक्त को शिकायत दे दी है।
रजिस्ट्री के लिए एनओसी की प्रथा बंद करायेगी हजकां
अम्बाला शहर (हप्र) : हरियाणा जनचेतना पार्टी वी ने बुधवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि उन्होंने हमेशा अम्बाला के लोगों के हितों के लिए काम किया और विकास को प्राथमिकता दी है। यदि जनता का साथ मिला और शक्तिरानी शर्मा मेयर बनती है तो एनओसी प्रथा को खत्म किया जाएगा ताकि लोगों को अपनी मकान की रजिस्ट्री करवाने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। शर्मा ने स्पष्ट किया कि जब लोगों की रजिस्ट्री हो जाएगी तो उन्हें मकान बनाने के लिए लोन भी आसानी से मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि जो भी वायदा करता हूं वह पूरा करवाता हूं। चुनावी घोषणा पत्र में वायदा किया कि नगर निगम एरिया में रहने वाले 2000 युवाओं को नौकरियां दी जाएगी। नगर निगम में शामिल हुए गांवों में के लिए स्पेशल पैकेज होगा ताकि गांवों में भी शहर की तरफ स्वच्छता, सडक़ों का निर्माण, सीवरेज, पीने का पानी, एजुकेशन के लिए स्कूल और कॉलेजों की व्यवस्था की जाएगी। शहर में पार्किंग की बेहद समस्या है और बाजारों में जाना भी मुश्किल हो जाता है। इसके लिए मल्टीलेयर पार्किंग बनाई जाएगी ताकि बाजारों में व्यापार बढ़ सके।