हरीश भारद्वाज/अनिल शर्मा
रोहतक, 6 नवंबर
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं को बंधक बनाने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने छोटू राम चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पुतला फूंका। प्रदर्शन में युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, बैकवर्ड मोर्चा, महिला मोर्चा समेत तमाम पदाधिकारियों ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा, रोहतक प्रभारी चेयरमैन अरविंद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, वरिष्ठ नेता सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष अजय बंसल समेत पार्टी के कई बड़े शामिल रहे। सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा है कि अगर किसी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा भाईचारा तोड़ने की साजिश रची जा रही है, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। सांसद ने कहा कि अब हुड्डा परिवार के दिन लद चुके है और हुड्डा को सीएम बनने के सपने छोड़ देने चाहि, क्योंकि अभी 25 साल तक प्रदेश में भाजपा का राज रहेगा। सांसद ने किलोई मंदिर की घटना को लेकर पूर्व सीएम को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि लोकसभा चुनाव में पिता-पुत्र को अभी तक हार स्वीकार नहीं हो रही है। शनिवार को सांसद अरविंद शर्मा रोहतक पहुंचे और किलोई प्राचीन मंदिर प्रकरण को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रकरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम हुड्डा व राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का पुतला फूंका। पत्रकारों से बातचीत करते सांसद ने कहा कि किसानों को तो बेवजह ही बदनाम किया जा रहा है, बल्कि किसानों के नाम पर पूर्व हुड्डा के समर्थक अराजकता फैला रहे है।