Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा, वोट काटुओं को ठिकाने लगाकर ही दम लेगी जनता : सचिन कुंडू

पानीपत, 28 सितंबर (हप्र) पानीपत ग्रामीण हलके से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू ने कहा कि 10 साल तक धोखा खा चुकी जनता को अपने-पराए की पहचान हो चुकी है। इस बार जनता चूकने वाली नहीं और भाजपा और वोट काटुओं...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत के सेक्टर-18 स्थित अपने चुनाव कार्यालय में समर्थन देने वाले ब्लाक समिति सदस्यों के साथ पत्रकार वार्ता करते कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 28 सितंबर (हप्र)

पानीपत ग्रामीण हलके से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू ने कहा कि 10 साल तक धोखा खा चुकी जनता को अपने-पराए की पहचान हो चुकी है। इस बार जनता चूकने वाली नहीं और भाजपा और वोट काटुओं को ठिकाने लगाकर ही दम लेगी। सचिन कुंडू शनिवार को दोपहर बाद सेक्टर 18 स्थित अपने मुख्य चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हलके में हमारा जनसंपर्क एक आंदोलन का रूप ले रहा है। आमजन से लेकर मौजिज लोग और समाज के विभिन्न वर्गो के लोग रोजाना साथ जुड़ रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि लोग भाजपा से मुक्ति और कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं। इसी कड़ी में पानीपत ब्लाक समिति के 18 सदस्यों ने एक साथ हमें समर्थन दिया है। इनमें अजीत काबड़ी, जयकरण महमूदपुर, राजेश कचरौली, विक्की बड़ौली, प्रदीप गढ़ सरनाई, जितेंद्र पल्हेड़ी, कालू मान बराना, धमेंद्र बबैल, रवि निंबरी, संजीत रिसालु, सत्यवान नांगलखेड़ी, अनिल कुटानी, बिजेंद्र कादियान सिवाह, जगवीर सिवाह, निशान बिंझौल, नरेश दीवाना, राजेश जाटल व अनिल उग्राखेड़ी शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
×