झज्जर, 18 सितंबर (हप्र)
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने एक देश एक चुनाव की अवधारणा को देशहित में बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से देश को फायदा होगा। धनखड़ सोमवार को बादली हलके में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला के ‘इंडिया’ महागठबंधन के एक इशारे पर पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ जाने वाले बयान के सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि उन्हें नहीं लगता ऐसा होगा। कारण कि हरियाणा मेें सरकार के खिलाफ कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है और वह कतई नहीं चाहेगा कि ऐसा हो। राजनीति में हर दल की अपनी अपेक्षाएं हैं। अभय चौटाला की अपेक्षा भी उन्हीं में से एक है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और पन्ने-पन्ने तक पार्टी कार्यकर्ता पहुंच चुका है। धनखड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन को सेवा भावना मान रहा है और इसी के चलते हरियाणाभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान, सरकारी योजनाओं के पात्र लोगों को लाभ दिलाने का कार्य भी बड़े स्तर पर चलाया जाएगा।