गोहाना, 4 अक्तूबर (निस)
इनेलो के प्रधान महासचिव और विधायक अभय चौटाला ने रविवार को यहां कहा कि एमएसपी को मूल्य सूचकांक से जोड़ा जाए ताकि महंगाई बढ़ने के अनुपात में एमएसपी भी बढ़ती रहे। उन्होंने कहा कि एमएसपी से कम मूल्य पर फसल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की मदद से ये कानून पास कराए हैं। अभय चौटाला यहां बरोदा उपचुनाव की तैयारी के लिए इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि किसी भी प्राकृतिक आपदा से किसान को जितना भी कुल नुकसान हो, उसकी पूरी भरपाई मुआवजे के तौर पर सरकार करे तथा जिन खेतों में जलभराव और सेम की समस्या के चलते नुकसान हो, वहां न्यूनतम 50 हजार रुपए प्रति एकड़ की क्षतिपूर्ति दी जाए। अभय ने कहा कि इनेलो पार्टी किसानों के साथ खड़े होकर उन्हें इंसाफ दिलाएगी। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नए कृषि कानूनों के विरोध का नाटक भर कर रही है। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. राम कुमार सैनी, नरेश शर्मा, प्रकाश भारती, नरेश सारन, सुरेन्द्र छिक्कारा, जोगेन्द्र मलिक मौजूद रहे।
जेपी पर आरोप सरपंच से बोले- पहले हमें जिताओ
अभय ने कृषि मंत्री जेपी दलाल पर आरोप लगाया कि जब वे बरोदा गांव के दौरे पर थे, तो सरपंच ने गांव को मॉडर्न गांव घोषित करने की मांग रखी। इस पर दलाल ने शर्त रखी कि पहले अपने गांव से जिताओ। अभय ने कहा कि भाजपा के नेता वोट भी सशर्त मांग रहे हैं और ऐसे मांग रहे हैं मानो जनता पर अहसान कर रहे हों। भाजपा वाले कह रहे हैं कि हमें एक सीट से कोई फर्क नहीं पड़ना, बचे 4 साल सरकार में साझा करने के लिए वोट दो।