गुरुग्राम 27 जुलाई (निस)
सोहना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक संजय सिंह को आज सायं मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें ब्रेन अटैक हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूचना मिलते ही उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से इस बारे में उचित चिकित्सा करने का निर्देश दिया है। युवा विधायक को अचानक ब्रेन अटैक उस समय हुआ वह सोहना विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर घर लौटे थे।