उकलाना मंडी, 22 अगस्त (निस)
हलका उकलाना से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मास्टर ईश्वर सिंह खेदड़ ने कहा कि मणिपुर की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है और उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनहीनता ने मानवता को झकझोर दिया है। भाजपा लोगों को धर्म व जाति के नाम पर विभाजित कर फिर से सत्तारूढ़ होने का रास्ता खोज रही है लेकिन जनता इनकी असलियत जान गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन आज हालात यह है कि आय डबल होने की जगह खेती पर लागत चार गुणा जरूर हो गई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का नरेंद्र मोदी का वादा भी जुमला साबित हुआ है। सबका साथ सबका विकास करने वाले भाजपा के मंत्री से लेकर संतरी तक अपना विकास करने में लगे हुए हैं।