मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा नेता राजीव जैन ने निजी कोष से भरवाये सड़कों के गड्ढे

सोनीपत, 15 जुलाई (हप्र) मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने राहगीरों की परेशानी को देखते हुए निजी कोष से रात को शहर की सड़कों के गड्ढे भरवाने का काम कपड़ा मार्केट के पास से शुरू कराया। दो...
सोनीपत में शुक्रवार रात को खुद खड़े होकर सड़कों के गड्ढे भरवाते भाजपा नेता राजीव जैन।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 15 जुलाई (हप्र)

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने राहगीरों की परेशानी को देखते हुए निजी कोष से रात को शहर की सड़कों के गड्ढे भरवाने का काम कपड़ा मार्केट के पास से शुरू कराया। दो घंटे में मशद मोहल्ला के बाहर तथा मामा भानजा चौक के गड्ढेे भरवाये।

Advertisement

राजीव जैन ने कहा कि मैटेरियल खत्म होने के कारण ओल्ड डीसी रोड मोड़, सिक्का कॉलोनी, विवेकानंद चौक, मुरथल अड्डा, गांधी चौक, कच्चे कवार्टर के सामने वाले गड्ढ़े रह गए हैं, जिन्हें अगले दिन भरा जाएगा।उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे गड्ढ़े तो जब सडक़ बनेगी तभी भरे जायेंगे लेकिन बड़े बड़े गड्ढ़े भरने का कार्य लगातार जारी रहेगा। भाजपा नेता राजीव जैन ने बताया कि वह स्वयं कई बार लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम के आयुक्त तक से बात कर चुके हैं। हर बार उनका रटा रटाया जवाब मिलता था कि गड्ढ़े भरवा दिए जायेंगे, परंतु नतीजा वही ढाक के तीन पात। ऐसे में उन्होंने खुद पहल करना उचित समझा। उनके साथ युवा भाजपा नेता अमित जैन, पुरुषोत्तम शर्मा, विधान सभा प्रभारी आर्यन जांगड़ा, युवा सचिव साहिल मल्होत्रा, निगम पार्षद प्रतिनिधि संजीव वलेचा मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
‘भाजपागड्ढेभरवायेराजीवसड़कों
Show comments