कैथल, 30 दिसंबर (हप्र)
युवा भाजपा नेता गौरव पाडला ने आज कैथल विधायक लीला राम से चंडीगढ़ सचिवालय में औपचारिक्ता भेंट की और कैथल जिले के हर गांव व शहर में चारों तरफ चहुंमुखी विकास करवान को लेकर चर्चा की। इस पर विधायक ने कहा कि कैथल में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाऐगी। गौरव पाडला ने विधायक को फूलों का पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान भी किया। इसके बाद यहां बातचीत करते हुए युवा नेता गौरव पाडला ने कहा कि विधायक लीला राम कैथल जिले में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाने को लेकर दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को सरकार बिना पर्ची, बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करवा रही है। इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन, मित शर्मा, सत्यवान मेहरा, कुशलपाल सैन, सुनील छोत, कई युवा भी मौजूद थे।