मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा नेता देवेंद्र दीक्षित ने कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला को दिया समर्थन

फरीदाबाद, 13 सितंबर (हप्र) फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन सिंगला के चुनाव अभियान को उस समय बड़ा बल मिल गया, जब भाजपा एवं ब्राह्मण नेता देवेंद्र दीक्षित ने समर्थकों सहित लखन सिंगला के समर्थन में हुंकार भरते...
कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला भाजपा नेता देवेन्द्र दीक्षित को पार्टी में शामिल कर पटका पहनाते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 13 सितंबर (हप्र)

फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन सिंगला के चुनाव अभियान को उस समय बड़ा बल मिल गया, जब भाजपा एवं ब्राह्मण नेता देवेंद्र दीक्षित ने समर्थकों सहित लखन सिंगला के समर्थन में हुंकार भरते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। सेक्टर-8 में उनके निवास पर भाजपा नेता देवेंद्र दीक्षित ने कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि लखन सिंगला पिछले 30 सालों से फरीदाबाद क्षेत्र के लोगों की सेवा में समर्पित भावना से काम कर रहे है, वह यहां के सेक्टरों से लेकर कालोनियों और स्लम बस्तियों सभी में व्याप्त समस्याओं से भली भांति परिचित है इसलिए जनता इस बार उन्हें विधायक चुनकर चंडीगढ़ भेजेगी ताकि वह फरीदाबाद क्षेत्र के विकास की आवाज को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठा सके। लखन सिंगला ने कहा कि यह चुनाव फरीदाबाद क्षेत्र के विकास का चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दस सालों में इस क्षेत्र को नर्क बना दिया है, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो सीवरेज, पीने के पानी की कमी से यहां की जनता त्रस्त है, स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपाइयों ने केवल जनता की खून पसीने की कमाई को घोटालों के जरियेे हड़पने का काम किया है, लेकिन अब समय गया है, जब इस जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा।

Advertisement

सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद शहर को वास्तव में स्मार्ट तब बनाया जायेगा, जब समूचे हरियाणा में कांग्रेस के प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी, इसलिए इस बार फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनाने का काम करें।

Advertisement
Show comments