जींद, 23 सितंबर (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने हरियाणा को अपराधियों की शरणस्थली बना दिया है। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है और हत्या, लूट, डकैती और दुष्कर्म की वारदातें सामान्य हो गई हैं। पानीपत में महिलाओं के साथ गैंगरेप और हत्या का मामला प्रदेश में कानून व्यवस्था की जर्जर स्थिति का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि पानीपत की जघन्य वारदात ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। लेकिन सरकार अब भी कुंभकर्णी नींद में सो रही है। हुड्डा यहां डा. संदीप बूरा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर साल जारी होने वाले एनसीआरबी के सरकारी आंकड़े बार-बार गठबंधन को आईना दिखाते हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट और केंद्र सरकार द्वारा जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) बताता है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन के गठन की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही जिलाध्यक्षों की सूची जारी हो जाएगी।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता प्रो. वीरेंद्र सिंह, विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व विधायक परमेद्र सिंह ढुल, बलराम कटवाल, प्रो. धर्मेंद्र सिंह ढुल, बलजीत रेढू, रोहित दलाल, डा.सुभाष लाठर, अनिल दलाल, नरेंद्र लाठर, प्रमोद सहवाग, सुरेश गोयत, मोहित लाठर, कृष्ण भारद्वाज, रामपाल करेला, दीपक पिंडारा, सुभाष अहलावत, जगबीर ढिगाना, महेंद्र लाठर, रणबीर जांगड़ा, हंसराज सैनी, मंजीत लाठर, महेंद्र काजल, जगदीश बीबीपुर, विकास पौड़िया व अन्य मौजूद रहे।