चंडीगढ़, 29 सितंबर (ट्रिन्यू)
इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा की सरकार ने किसानों को गर्त में पहुंचा दिया है। जहां पिछले कुछ साल में कुदरत ने किसानों पर कहर ढाया है, वहीं पर भाजपा गठबंधन सरकार ने किसानों की मदद करने के बजाय बीमा कंपनियों और सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों को जम कर लूटा है। बीमा कंपनियों और सरकार ने किसानों को न तो मुआवजा दिया है और न ही गठबंधन सरकार मंडियों में किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीद रही है।
अभय चौटाला ने मंडी अधिकारियों पर मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान मंडियों में अपनी धान और बाजरे की फसल बेचने के लिए भाड़े पर साधन करके पहुंचते हैं, जहां उनसे वाहन की मंडी के अंदर एंट्री करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। किसान पैसों के लिए तो मंडी में अपनी फसल बेचने आते हैं, वो रिश्वत के पैसे कहां से लाएंगे। भ्रष्टाचार की हालत यह है कि या तो पैसे लेकर वाहनों की बैकडोर एंट्री की जा रही है या फिर सिफारिश लगवाने के बाद वाहनों की मंडी में एंट्री की जा रही है और उसके बाद 5 से 20 क्विंटल तक के ही टोकन काटे जा रहे हैं। उन्होंने बाहरी बाजरे की खरीद के आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना तो यहां तक आ रही है कि राजस्थान से बाजरा खरीद कर हरियाणा की मंडियों में बेचा जा रहा है। मंडी में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण बाजरा की फसल बेचने गए किसानों के वाहनों की मंडी गेट के बाहर तीन से चार किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हुई हैं।