चंडीगढ़, 7 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा भाजपा 14 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रदेश में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, इसके लिए पार्टी ने प्रभारियों की नियुक्ति की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस, दीनदयाल उपाध्याय जयंती व गांधी जयंती पर जनसेवा के अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने अगस्त में बूथ, मंडल व प्रदेश स्तर पर पौधरोपण के कार्यक्रम तय किए थे और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में त्रिवेणी रोपण किया था।
पार्टी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक पीएम के स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘मोदी को हां-पॉलिथीन को ना’ अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत शहरों में कपड़े के थैले बांटे जाएंगे। आम लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर पार्टी सभी जिलों में रक्तदान कैम्प का आयोजन करेगी। हलका स्तर पर नेत्र जांच कैम्प लगेगा। इसमें चश्मे भी बांटे जाएंगे। पीएम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वेबिनार के माध्यम से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। भाजपा महामंत्री संदीप जोशी को ‘मोदी को हां-पॉलिथीन को ना’ मुहिम का प्रमुख बनाया गया है। रक्तदान शिविरों के आयोजन का जिम्मा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव को सौंपा गया है। नेत्र जांच शिविर की कमान प्रदेश महामंत्री वेदपाल संभालेंगे।
इसी तरह से वेबिनार के कार्यक्रम प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा के नेतृत्व में चलेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से जुड़े कार्यक्रमों को भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला संभालेंगे। इसी तरह से आत्मनिर्भर भारत पैकेज से जुड़े कार्यक्रमों के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।