भाजपा ने बर्बाद कर दिया हजारों युवाओं का भविष्य : हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि सामाजिक आर्थिक आधार पर अंक देने की नीति का भाजपा सरकार कोर्ट में बचाव नहीं कर पाई। आखिर सरकार में बैठे वे कौन लोग हैं, जो ऐसी नीतियां बनाते हैं, जो कोर्ट में नहीं ठहर पातीं। इसका खामियाजा उन युवाओं को भुगतना पड़ेगा, जो कई साल से नौकरी कर रहे हैं। इससे पहले भी भाजपा कार्यकाल के भर्ती घोटालों और अनियमितताओं को लेकर हाईकोर्ट बार-बार कड़ी टिप्पणियां कर चुका है। कई बार सरकार पर जुर्माना भी थोपा है। बावजूद इसके सरकार अपने रवैया से बाज नहीं आई।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्तियों को जान-बूझकर लटकाना, भटकाना और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना भाजपा की तय नीति बन चुकी है। जान-बूझकर भर्ती नियमों में ऐसे लूपहोल छोड़े जाते हैं, जिसके चलते भर्ती बाद में जाकर कोर्ट में फंस जाती है और फिर भाजपा को नौकरियां न देने का बहाना मिल जाता है। इस सरकार की शायद ही ऐसी कोई भर्ती होगी, जो कोर्ट में न गई हो। यही वजह है कि आज हरियाणा के सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान दो लाख से ज्यादा पक्की नौकरियां दी गई थीं। साथ ही कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की ऐतिहासिक नीति बनाई गई थी। उस नीति के तहत लगे हजारों कर्मचारी आज भी सरकारी विभागों में नौकरी कर रहे हैं।