नीलोखेड़ी, 22 सितंबर (निस)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता ललित बुटाना ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की पिछले 9 साल की एक ही उपलब्धि है कि इस भाजपा सरकार ने गरीब आदमी से लेकर मध्यम वर्ग के लोगों को लाइनों में खड़े होने पर मजबूर कर दिया है। आम आदमी अपने परिवार की पहचान से लेकर प्रॉपर्टी से सम्बन्धित दस्तावेजों को दुरुस्त करवाने के लिए विभिन्न कार्यालयों के धक्के खा रहे हैं। इन विभागों में चरम पर चल रहे भ्रष्टाचार ने इन लोगों को बेबस कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास खोखली नीतियों के सिवाय कुछ नहीं है। एक मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए भाजपा कोई न कोई जुमला छोड़ देती है। प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा ‘अपने मुंह मीयां मिट्ठू’ की तर्ज पर विकास का जो ढोल पीटा जा रहा है।