रेवाड़ी, 26 अगस्त (हप्र)
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को जिला ब्राह्मण सभा द्वारा नगर के ब्रह्मगढ़ परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर भाग लिया। उन्होंने शहीद डा. सत्यनारायण वशिष्ठ की मूर्ति का अनावरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव व पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा मौजूद थे। शहर में प्रवेश करते की दीपेंद्र हुड्डा का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शहीद सत्यनारायण वशिष्ठ ने 1942 में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ते हुए कई वर्ष जेल में काटे। उन्होंने खट्टर सरकार को खटारा सरकार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जहां रेवाड़ी का चहुंमुखी विकास हुआ, वहीं मौजूदा भाजपा सरकार ने प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया।
‘बदलाव का मन बना चुकी जनता’
उन्होंने कहा कि हमने रेवाड़ी में शिक्षा के 19 संस्थान स्थापित किए, जबकि भाजपा सरकार ने 9 साल में कोई संस्थान स्थापित नहीं किया। रेवाड़ी में घोषित एम्स की स्थापना भी 9 साल में नहीं हो पाई और यह परियोजना आज भी कागजों में अटकी हुई है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना से युवाओं का मोहभंग हो रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने विश्वासपूर्वक कहा कि जनता कांग्रेस की ओर देख रही है और बदलाव का मन बना चुकी है। कांग्रेस में फूट को लेकर उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी एक हैं। उन्होंने विधायक चिरंजीव राव की पीठ थपथपाते हुए कहा कि वे विधानसभा में भी इलाके के मुद्दों को खुलकर उठा रहे हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शकुंतला भगवाडिय़ा, पूर्व मंत्री डा. एम.एल रंगा, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, प्रधान चंद्रशेखर गौतम, वेदप्रकाश विद्रोही, डा. मुकेश शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, रमेश वशिष्ठ, महावीर यादव मसानी, बावल नपा चेयरमैन वीरेंद्र महलावत, हेमंत भारद्वाज, कुशल शर्मा, दीवान सिंह चौहान, कपिल शर्मा, ओमप्रकाश भारद्वाज, जिला पार्षद विनोद, मनीराम, बलजोर यादव, ईश्वर महलावत, ओम प्रकाश डाबला, रमेश ठेकेदार, राम अवतार छावड़ी आदि मौजूद रहे।