इन्द्री, 5 सितंबर (निस)
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के जिला प्रधान जसमेर सिंह, जिला प्रवक्ता नरेश मीत, खंड प्रधान
नरेश कांबोज ने उपमंडल के
गांव बदरपुर, डेरा हलवाना,
रंदौली व डबकौली कलां स्थित राजकीय स्कूलों में जनसंपर्क अभियान चलाया।
उन्होंने 9 सितंबर को अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग को लेकर करनाल में राज्यस्तरीय रैली एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। अतिथि अध्यापक सतबीर सिंह, राकेश कुमार, रमेश घीड़, कुलदीप सिंह, संजय शर्मा, रामकुमार शर्मा, राजपाल सिंह, दीपक, सोनिया खन्ना, नरेश कुमार व सरिता कांबोज ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
अध्यापक नेताओं ने कहा कि अतिथि अध्यापकों की एक ही मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए। सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अतिथि अध्यापकों के साथ जो वादा किया था, सरकार उसे पूरा करे। वादा पूरा नहीं किए जाने के कारण ही आज प्रदेश भर के हजारों अतिथि अध्यापक आंदोलन की राह पर हैं।
उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को राज्य स्तरीय रैली में आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अतिथि अध्यापकों के साथ धोखा किया है। यदि भाजपा ने जल्द से जल्द अतिथि अध्यापकों को नियमित किया तो आगामी चुनावों में इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को पूरे प्रदेश में खंड स्तर पर अतिथि अध्यापकों के हक के लिए शहादत देने वाली बहन राजरानी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा।
जसमेर सिंह ने कहा कि वर्तमान स्थानांतरण नीति में अतिथि अध्यापकों के पदों को रिक्त मान कर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस नीति में सुधार करे और नियमित अध्यापकों के साथ ही अतिथि अध्यापकों के तबादले किए जाएं।