मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

च्यवन ऋषि की ऐतिहासिक धरा का विकास करवाने में नाकाम रही भाजपा

कलायत, 19 जुलाई (निस) महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनीता ढुल बड़सीकरी ने गांव चौशाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब वे घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत डोर टू डोर कैंपेन कर रही थीं तो...
कलायत स्थित गांव चौशाला में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करतीं महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव अनीता ढुल। -निस
Advertisement

कलायत, 19 जुलाई (निस)

महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनीता ढुल बड़सीकरी ने गांव चौशाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब वे घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत डोर टू डोर कैंपेन कर रही थीं तो गांव के लोगों ने बताया कि हमारे गांव में च्यवन ऋषि जी के धाम के सौंदर्यीकरण के लिए जो बीजेपी सरकार ने वादा किया था वो अभी तक पूरा नहीं हुआ। च्यवन ऋषि प्रख्यात आयुर्वेद के प्रख्यात थे जिनके द्वारा निर्मित च्वयन प्राश औषधि ने विश्व में अमिट छाप छोड़ी हुई है। हमारे गांव में सड़क, गलियों व तालाबों में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। गांव में तालाबों की खुदाई करने के अलावा पानी की निकासी का प्रबंध तक सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे पीने का शुद्ध जल तक गांववासियों को उपलब्ध नहीं हो रहा है और वाल्मीकि चौपाल की दुर्दशा हो गई है। इस मौके पर उनके साथ राजेश अंबरसर, राममेहर फौजी, धर्मवीर फौजी, सुरतु भाल, सतबीर भाल, मदन भाल, जिलेसिंह बालमिकी, प्रताप शर्मा, रोशनलाल, हरदीप भाल, पंकज भाल, बलजीत भाल, महेंद्र प्रजापत, कृष्ण शर्मा, सुमित भाल, नवीन बालु, सुशील बड़सीकरी, कारी कोलेखा, दीपू रामगढ़ समेत सैकड़ों साथी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments