भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं, हाईकोर्ट के आदेश पर हो रहे चुनाव : हुड्डा
हिसार, 18 फरवरी (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव बहुत पहले हो जाने चाहिए थे, लेकिन भाजपा सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। अब चुनाव हाईकोर्ट के आदेश पर कराए जा रहे हैं।
हुड्डा हिसार में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने आए थे। इस दौरान विधायक चंद्रप्रकाश, कांग्रेस नेता बजरंग गर्ग समेत कई नेता उनके साथ मौजूद थे।
भाजपा के ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ के दावे पर तंज कसते हुए हुड्डा ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को बदहाल कर दिया, अब ट्रिपल इंजन से जनता को कोई उम्मीद नहीं है। भाजपा द्वारा कांग्रेस में गुटबाजी के आरोपों पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि यह सवाल प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल विज से पूछा जाना चाहिए कि 'आखिर कौन सी पार्टी गुटों में बंटी हुई है?' पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा भितरघात के आरोपों को हुड्डा ने सिरे से खारिज किया। जब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामनिवास राड़ा के आरोपों का जिक्र किया गया, तो उन्होंने कहा कि पार्टी उनसे स्पष्टीकरण मांगेगी।
निकाय चुनाव के मुद्दों पर बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि 2014 के बाद से हिसार में एक भी बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आया। यूपीए सरकार के दौरान पास हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे कोच फैक्ट्री के प्रोजेक्ट इस सरकार ने रद्द कर दिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 90% हाईवे कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने 'हांसी-रोहतक रेलवे लाइन को पूरा करने में दस साल से ज्यादा लगा दिए और अभी तक गाड़ियां चलनी शुरू नहीं हुई हैं।' हुड्डा ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि आज शहर में सड़क, सीवरेज से लेकर कानून व्यवस्था तक सब चरमराई हुई है। दस साल पहले जो हरियाणा हर क्षेत्र में नंबर वन था, आज वह बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार में नंबर वन है।