अम्बाला शहर, 27 जून (हप्र)
भाजपा के कई पार्षदों ने आज नगर निगम में डीएमसी को ज्ञापन देकर निगम में सिटीजन चार्टर बोर्ड लगाने, साथ ही प्रत्येक ब्रांच, विभाग के बाहर उस ब्रांच के कार्य को कितनी समयावधि में किया जाना है, का बोर्ड भी लगवाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि समय अवधि में कार्य न करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का प्रावधान करके एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें।
ज्ञापन को पूर्व मेयर रमेश मल, पार्षद संदीप सचदेवा, सुरेश सहोता, मनीष आनंद, शोभा पुनिया, मोनिका मल, पिंकू सूद, यतिन बंसल, मीना व प्रीतम गिल ने डीएमसी को सौंपा। भाजपा नेताओं ने कहा कि समय रहते नगर निगम के अधिकारी शहर में मलेरिया, डेंगू की रोकथाम के लिए सभी उपकरणों व दवाइयों का उचित प्रबंध कर लें ताकि बरसाती सीजन शुरू होते ही और उसके तुरंत बाद इसका निवारण किया जा सके। साथ ही कहा कि जगमग योजना के लागू होने तक प्रत्येक वार्ड में लगभग 100 स्ट्रीट लाइटें प्रत्येक पार्षद के माध्यम से लगाई जाएं।
भाजपा पार्षदों ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार को समाप्त करने व आमजन को राहत प्रदान करने के लिए समयावधि तय कर रखी है।
पार्षदों ने कहा कि अगर स्थानीय स्तर पर इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो यह सारा मामला स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता व अर्बन लोकल बॉडी डायरेक्टर को अवगत करवाया जाएगा, अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री के पास भी इन सारे मुद्दों को पहुंचाया जाएगा।