जगाधरी, 16 फरवरी (निस)
नगर निगम के पार्षद एवं भाजपा नेता राम आसरे भारद्वाज ने वार्ड की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को पत्र भेजा है। उन्होंने वार्ड की समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराये जाने के बाद भी समाधान न होने की बात कही है। राम आसरे भारद्वाज ने पत्र में कहा है कि वार्ड -7 में सड़कों व ड्रेन्ज की समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं। इन्हें लेकर कई बार निगम के संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। भारद्वाज ने बताया कि करीब एक साल पहले बरसाती पानी के नाले की सफाई का टेंडर हुआ था,लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ है। यहां की काफी सड़के टूटी हुई हैं। पार्षद का कहना है कि यहां के दो कम्युनिटी सेंटरों की हालत भी खस्ता बनी हुई है। उन्होंने मंत्री जी से वार्ड की समस्याओं का समाधान कराये जाने की मांग की है।