रोहतक, 21 जनवरी (निस)
केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड को लेकर जिला विकास भवन में प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों की दूसरे दौर की वार्ता हुई। इसमें किसान संगठनों के पदाधिकारी अपने ऐलान पर अडिग रहे। किसान संगठनों का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर भाजपा-जजपा के किसी भी नेता को प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फैराने दिया जाएगा। केवल प्रशासनिक अधिकारी या चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही ध्वजा रोहण करेगे तो वे उनका स्वागत करेंगे। किसान नेताओं का कहना है कि प्रत्येक घर से एक-एक व्यक्ति दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होगा। किसान संगठनों ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से होगा। जिला भवन में डीसी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र पाल, डीएसपी गौरखपाल राणा व भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल, अखिल भारतीय किसान यूनियन के कामरेड प्रीत सिंह सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों की दूसरे दौर की बैठक हुई।
गंगायचा टोल प्लाजा पर धरना जारी
रेवाड़ी (निस) : एनएच-71 स्थित गंगायचा टोल प्लाजा पर कृषि बिलों के विरोध में बृहस्पतिवार को किसानों का 15वें दिन धरना जारी रहा। धरने पर विभिन्न संगठनों के नेता कामरेड राजेंद्र सिंह, दीपक लांबा, राजीव यादव, राजबाला यादव, समय सिंह ने कहा कि संघर्ष को अब अंतिम रूप देने का समय आ गया है। किसानों के समर्थन में 36 बिरादरी व संगठन एकजुट है। इस मौके पर बूढ़ी बावल के पूर्व सरपंच कंवर सिंह, सिंकदर सिंह, संतोख सिंह, जगबीर सिंह, कंवरप्रीत, पृथ्वी सिंह, जगमोहन सिंह, सुखविंद्र सिंह, मंजीत सिंह, कुलदीप सिंह बूढ़पुर मौजूद रहे।