उचाना, 27 अगस्त (निस)
उचाना के विकास को लेकर भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह का परिवार एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आमने-सामने आ गये हैं। डिप्टी सीएम के निजी सचिव एवं कार्यालय प्रभारी प्रो. जगदीश सिहाग ने दावा किया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पौने चार साल में 800 करोड़ से अधिक का विकास उचाना में किया है। पहले हलके के लोगों को राज में हिस्सेदारी के नाम पर बहकाकर वोट लिए जाते रहे थे, लेकिन दुष्यंत चौटाला ने उचाना हलके की राज में हिस्सेदारी करवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह 1972 से राजनीति में हैं और वे हलके के लोगों को बताएं कि 50 साल में हलके में क्या-क्या विकास करवाया है। आज भी कई गांवों में पीने के पानी की कमी है, स्टेडियम नहीं है, शहर के लोगों के लिए पार्क तक नहीं है। उचाना में सरकारी कॉलेज भी नहीं है। प्रो. जगदीश सिहाग ने कहा उचाना के खिलाड़ियों को इंडोर स्टेडियम, शहर के लोगों के लिए पार्क के लिए डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को जमीन तलाशने के निर्देश दिए हैं। जितनी सड़कें इन पौने चार साल में बनी है उतनी तो हरियाणा बनने के बाद से लेकर 2019 तक नहीं बनी थी। आज विपक्षी नेताओं के साथ-साथ कुछ स्थानीय नेताओं को भी डिप्टी सीएम की बढ़ती लोकप्रियता से अपना राजनीतिक अस्तित्व खत्म होता नजर आने लगा है। इनको सपने में भी दुष्यंत चौटाला नजर आने लगे हैं। जितना सम्मान डिप्टी सीएम उचाना को देते हैं, उतना कोई नहीं देता है। बार-बार दुष्यंत को बाहरी बताया जा रहा है ऐसे लोगों की सोच छोटी है। एक हरियाणा-एक हरियाणवी की सोच होनी चाहिए।