अम्बाला शहर (हप्र) :
कल आधी रात को दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 अज्ञात युवक जीटी रोड पर मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक से उसकी मोटरसाइकिल छीन कर चंपत हो गए। पुलिस ने इस मामले में रोहित कुमार निवासी गोवर्धन नगर अम्बाला सिटी के बयान पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। जंडली निवासी रोहित ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त को छोड़ने धूलकोट आया था। रात को करीब 12.30 बजे जब वह मोटरसाइकिल पर वापस जंडली जा रहा था तो जग्गी सिटी सेंटर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 लड़के आये और कहा कि यहां क्यों खड़े हो। उसने बताया कि उस समय वह फोन पर बात कर रहा था और युवकों ने उससे मोटरसाइकिल की चाबी देने को कहा। किसी अनहोनी की आशंका में उसने चाबी कबाड़ मे फेंक दी। इस पर आरोपी उसे धक्का मारकर अपनी चाबी से उसकी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर ले गये।